अनुसंधान

“हमारा संस्थान एक बहु-विषयी उत्कृष्टता केंद्र है, जो जैव-विविधता औरपुराजीवविज्ञान, जैव-ऊर्जा, जैवपूर्वेक्षण, विकासात्मक जीवविज्ञान, आनुवंशिकी और पादप प्रजनन, तथा नैनो-जीव विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान के प्रति समर्पित है। हमारा लक्ष्य नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा वैश्विक चुनौतियों के लिए सतत एवं वैज्ञानिक समाधान विकसित करना है।”